scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशसंसद सत्र में सरकार नियमों के तहत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार: मेघवाल

संसद सत्र में सरकार नियमों के तहत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार: मेघवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) संसद के बजट सत्र से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार नियमों के तहत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 9 फरवरी को समाप्त होगा। वर्तमान लोकसभा का यह आखिरी सत्र होगा।

यह पूछे जाने पर कि विपक्ष सरकार पर सदन में मुद्दे नहीं उठाने देने का आरोप लगाता है तो संसदीय कार्य राज्य मंत्री मेघवाल ने कहा, ‘‘हम हर उस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं जिस पर लोकसभा अध्यक्ष और सभापति नियमों के तहत फैसला करते हैं।’’

मेघवाल ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में कहा, ‘‘हमने हमेशा ऐसा किया है। हम (विपक्ष से) अपील करते हैं कि वो अपने मुद्दे उठाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्ससभा के सभापति को नोटिस दें। अगर उनके नोटिस स्वीकार किए जाते हैं तो हम चर्चा के लिए तैयार हैं।’’

सत्र से उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक छोटा सत्र होगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। अंतरिम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।

मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और उसके बाद अंतरिम बजट पर चर्चा होगी।

उनका कहना था, ‘‘मुझे लगता है कि हर किसी को इस चर्चा में भाग लेना चाहिए।’’

पिछले सत्र में दोनों सदनों से लगभग 150 सांसदों के निलंबन का मुद्दा विपक्ष द्वारा उठाए जाने से जुड़े एक सवाल का जवाब में मेघवाल ने कहा कि सभी दलों ने लोकसभा अध्यक्ष के साथ इस बात पर सहमति जताई थी कि वे सदन में तख्तियां नहीं लाएंगे।

उन्होंने कहा कि आश्वासन के बावजूद विपक्षी सदस्यों ने तख्तियां दिखाईं और कार्यवाही बाधित की।

मेघवाल का कहना था, ‘‘लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें (विपक्षी सदस्य) चेतावनी दी, लेकिन वे अड़े रहे। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की बात भी नहीं सुनी। ऐसी स्थिति में अध्यक्ष को कार्रवाई करनी पड़ी। राज्यसभा के सभापति ने भी इसी तरह की कार्रवाई की।’’

भाषा हक

हक धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments