scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशआतंकवाद विरोधी अभियान तेज करे सरकार: चिदंबरम

आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करे सरकार: चिदंबरम

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि सरकार को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करना चाहिए ।

उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि सरकार देश के लिए गंभीर खतरा पैदा करने वाले ‘नए सिरे से सिर उठा रहे आतंकवाद’ पर दृढ़ प्रतिक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों से परामर्श करेगी।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।

पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने एक्स पोस्ट किया, ‘यह निर्दोष पर्यटकों के खिलाफ किया गया कायरतापूर्ण कृत्य है। मैं सरकार से अपने आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करने का आग्रह करता हूं।’

चिदंबरम ने कहा कि सरकार को लोगों और विशेषकर पर्यटकों को आश्वस्त करना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में पहुंचने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

भाषा हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments