scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशफसल बीमा योजना की दावा राशि का भुगतान कराने के लिए कटिबद्ध है सरकार: कटारिया

फसल बीमा योजना की दावा राशि का भुगतान कराने के लिए कटिबद्ध है सरकार: कटारिया

Text Size:

जयपुर, दो मार्च (भाषा) राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार किसानों की फसल बीमा की दावा (क्लेम) राशि मय 12 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराने के लिए कटिबद्ध है। कटारिया राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

कटारिया ने कहा कि 161 करोड़ 78 लाख रुपये के बीमा दावों का भुगतान 58,901 फसल बीमा पॉलिसी धारकों को किया गया है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा व्यवसाय एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा कुछ विसंगतियां बताकर भुगतान को रोका गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत सरकार को पत्र लिखा गया है और भारत सरकार द्वारा संबंधित कम्पनी को किसानों को फसल बीमा राशि का भुगतान करने के निर्देश भी दिये गये है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा बीमा राशि का अपनी-अपनी हिस्सा राशि का अंश जमा करा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कम्पनी द्वारा विसंगति बताकर फसल बीमा राशि का भुगतान रोका गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बुलाया जिसमें राज्य के अधिकारी एवं भारत सरकार के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अधिकारी शामिल हुए।

उन्होंने बतााय कि इन अधिकारियों ने किसानों की फसल बीमा राशि को सही माना लेकिन दुख की बात है कि बार-बार पत्राचार करने के बाद एवं भारत सरकार द्वारा कम्पनी को पाबंद करने के बाद भी फसल बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

भाषा पृथ्वी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments