scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशसरकार ने पहलगाम आतंकी हमले का अभी भी बदला नहीं लिया : राउत

सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले का अभी भी बदला नहीं लिया : राउत

Text Size:

मुंबई, चार मई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के 12 दिन बाद भी उसका बदला नहीं लिया है। राउत ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाने समेत अब तक की उसकी प्रतिक्रिया का मखौल उड़ाया।

राउत ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने के लिए उनकी पार्टियों को तोड़ती रही है, उन्हें जेल में डालती रही है, उनका जीवन बर्बाद करती रही है और उनके परिवारों को परेशान करती रही है।

राज्यसभा सदस्य ने सवाल किया, ‘‘(पहलगाम आतंकी हमले में) निर्दोष लोगों की हत्या हुए 12 दिन बीत चुके हैं। और हम जो खबर देख रहे हैं, वह यह है कि सरकार (पाकिस्तान पर) शिकंजा कस रही है। उसने पाकिस्तान उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या कम कर दी है और (पाकिस्तानी उड़ानों के लिए) हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। क्या इसे बदला कहा जाएगा?’’

उन्होंने कहा कि बदला लेने के लिए सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

राउत ने सवाल किया, ‘‘क्या यह बदला है? इंदिरा गांधी का इतिहास देखें? सरकार ने कोई बदला नहीं लिया है।’’

पिछले हफ्ते राउत ने कहा था कि इंदिरा गांधी ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को दो टुकड़ों (पाकिस्तान और बांग्लादेश) में विभाजित कर दिया था।

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया था और पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करने, सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी भूमि पारगमन चौकी को तत्काल बंद करने सहित कई कदमों की घोषणा की थी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने छह पाकिस्तानी यूट्यूब समाचार चैनल को प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए थे।

भाषा

अमित पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments