बेंगलुरु, 30 अप्रैल (भाषा) ड्यूटी के दौरान यात्रियों से भरी बस खड़ी कर नमाज़ अदा करने वाले राज्य सरकार द्वारा संचालित परिवहन निगम के एक चालक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वाहन चालक की पहचान ए. के. मुल्ला के रूप में हुई है। मुल्ला का नमाज़ पढ़ते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है।
यह फुटेज कथित तौर पर एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया था।
उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (एनडब्ल्यूकेआरटीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 58 वर्षीय मुल्ला दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान नमाज़ अदा करते देखा गया।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हमें नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ। घटना की परिस्थितियों और कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।”
भाषा
राखी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.