scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशसरकार ने हूती विद्रोहियों से सात भारतीयों को छोड़ने को कहा : विदेश मंत्रालय

सरकार ने हूती विद्रोहियों से सात भारतीयों को छोड़ने को कहा : विदेश मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) यमन में होदेइदाह के बंदरगाह से हूती लोगों द्वारा जब्त किए गए संयुक्त अरब अमीरात के ध्वज वाले मालवाहक जहाज पर सवार सात भारतीय नाविकों की सेहत ठीक है और सरकार कई माध्यमों से अपहरणकर्ताओं के संपर्क में है ताकि यथाशीध्र बंधकों को रिहा कराया जा सके। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूएई में स्थित नौवहन कंपनी के साथ-साथ अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सात भारतीय नाविक स्वस्थ व सुरक्षित हैं और उन्हें नियमित भोजन दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया, हालांकि अपहरणकर्ता उन्हें परिवार से संपर्क करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।

बागची ने कहा कि भारत सरकार कई स्रोतों के संपर्क में है, जिसमें होदेइदाह समझौते का समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र मिशन भी शामिल है जिससे नाविकों की सुरक्षा और भलाई के बारे में जानकारी हासिल की जा सके और इसके साथ ही हूतियों तक अपना यह संदेश भी पहुंचा सके कि बंधक भारतीय नाविकों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments