नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 60 साल के इतिहास में पहली बार कैडर समीक्षा को सरकार ने बुधवार को मंजूरी दे दी, जिससे कांस्टेबल और इंस्पेक्टर रैंक के बीच बल में करीब 4,000 कर्मियों की वृद्धि होगी।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘ग्रुप बी’ और ‘ग्रुप सी’ के कर्मचारियों से संबंधित इस निर्णय के परिणामस्वरूप कुल 23,710 कर्मियों को तत्काल पदोन्नति मिलेगी।
लगभग 2.65 लाख कर्मियों वाले बीएसएफ का गठन वर्ष 1965 में किया गया था। इस बल का मुख्य कार्य देश के आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कर्तव्यों का निर्वहन करने के अलावा पश्चिम में पाकिस्तान और पूर्व में बांग्लादेश के साथ लगती भारतीय सीमाओं की रक्षा करना है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक बीएसएफ ‘ग्रुप बी’ और ‘ग्रुप सी’ कर्मचारियों की पहली कैडर समीक्षा को मंजूरी दे दी है और इसका क्रियान्वयन शुरू हो चुका है।’’
वित्त मंत्रालय से अनुमोदन के बाद गृह मंत्रालय द्वारा यह आदेश जारी किया गया और अधिकारियों ने कहा कि कर्मियों के दो सेवा समूहों के कैडर पुनर्गठन से जवान और अधीनस्थ अधिकारी रैंक में 3,994 पदों की शुद्ध वृद्धि हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय से कुल 23,710 कर्मियों को पदोन्नति मिलेगी, जिनमें से विभिन्न रैंकों में 8,116 कर्मियों के लिए आदेश बुधवार को बल मुख्यालय द्वारा जारी किए गए।
भाषा
अमित प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.