scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशजम्मू में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

जम्मू में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

Text Size:

जम्मू, 26 मई (भाषा) रविवार को जम्मू के पास एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जब मालगाड़ी जम्मू से उधमपुर की ओर जा रही थी उस दौरान दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जम्मू शहर के बाहरी इलाके मनवाल के पास संगर में यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना से रेल यातायात की सेवाओं में कोई बड़ा व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रभावित ‘ट्रैक’ को बहाल करने के लिए कटरा स्टेशन से एक क्रेन भेजी गई।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments