scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशगोवा पुलिस ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी सीबीआई अधिकारी को पकड़ा

गोवा पुलिस ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी सीबीआई अधिकारी को पकड़ा

Text Size:

पणजी, 13 जुलाई (भाषा) गोवा में कथित तौर पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ की धमकी देने और फिर उससे 18 लाख रुपये की वसूली करने के आरोप में पंजाब से 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

साइबर अपराध के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जांच के दौरान आरोपी सुरिंदर कुमार का लुधियाना में पता लगा और साइबर अपराध पुलिस की एक टीम उसे रविवार को गोवा ले आई।

स्थानीय अदालत ने कुमार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर व्हाट्सएप के जरिए पीड़ित से संपर्क किया था। उसने झूठा दावा किया कि पीड़ित के बैंक खाते और व्यक्तिगत विवरण को धन शोधन के एक मामले से जोड़ा गया है और कानूनी झंझटों से बचने के लिए पीड़ित को 18 लाख रुपये स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments