scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशगोवा नौकरी घोटाला: मंत्री, आईएएस अधिकारी की भूमिका के दावे पर पुलिस ने आरोपियों के बयान दर्ज किए

गोवा नौकरी घोटाला: मंत्री, आईएएस अधिकारी की भूमिका के दावे पर पुलिस ने आरोपियों के बयान दर्ज किए

Text Size:

पणजी, नौ नवंबर (भाषा) गोवा अपराध शाखा ने ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले में रविवार को एक आरोपी का बयान दर्ज किया, जिसने दावा किया था कि इस गिरोह में एक मंत्री, एक आईएएस अधिकारी और एक इंजीनियर भी शामिल हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पिछले साल गिरफ्तार की गईं और फिलहाल जमानत पर बाहर पूजा नाइक ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर करोड़ों रुपये के घोटाले में राज्य के एक मंत्री और दो अन्य लोगों की संलिप्तता का आरोप लगाया था।

मंत्री, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियर का नाम लिए बिना नाइक ने दावा किया कि वह पीड़ितों की ओर से उनसे धन एकत्र कर रही थीं, जिन्हें अभी तक लगभग 17 करोड़ रुपये वापस नहीं किए गए हैं।

इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस इस मुद्दे पर नाइक का बयान दर्ज करेगी।

पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) राहुल गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अपराध शाखा ने रविवार शाम नाइक को पणजी के पास रिबंदर स्थित अपने कार्यालय में बुलाया और उनका बयान दर्ज किया।

उन्होंने कहा, ‘उनके बयान की विषयवस्तु की जांच की जा रही है।’

उनसे जब पूछा गया कि क्या अलग से कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है, तो गुप्ता ने कहा कि कार्रवाई की रणनीति अभी तय नहीं हुई है।

नाइक को अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। तटीय राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

भाषा तान्या सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments