पणजी, दो मई (भाषा) गोवा में पत्नी की शराब पीने की लत से कथित तौर पर परेशान पति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना 30 अप्रैल को दक्षिण गोवा के फतोर्दा कस्बे में हुई।
उन्होंने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी कृष्णा रॉय ने अपनी पत्नी की शराब पीने की लत के कारण उसकी डंडे और बेल्ट से कथित तौर पर पिटाई की जिससे महिला की मौत हो गई।
अधिकारी के अनुसार कथित अपराध के बाद आरोपी गोवा से भाग गया जिसे बाद में कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि अपराध के बारे में पुलिस को किसने सूचित किया।
भाषा यासिर शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.