पणजी, 26 मई (भाषा) गोवा में सड़कों पर यातायात को कम करने के लिए राज्य सरकार और अधिक अंतर्देशीय जलमार्गों के संचालन की संभावना तलाशेगी। राज्य के मंत्री सुभाष फल देसाई ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राज्य के नदी नौवहन मंत्री देसाई ने मडगांव में संवाददाताओं से कहा कि उनका विभाग लोगों की मांग को पूरा करने के लिए पारंपरिक रूप से कम नौका मार्गों का संचालन कर रहा है, विशेष रूप से द्वीपों पर रहने वाले लोगों की मांग पर ऐसा किया जा रहा है।
देसाई ने कहा कि सड़कों पर यातायाता कम करने के लिए वह और अधिक जलमार्गों के संचालन की संभावना तलाशेंगे।
उन्होंने कहा कि उनका विभाग डीजल से चलने वाले मौजूदा जहाजों की जगह सौर ऊर्जा पर आधारित नौकाएं चलाने पर भी विचार कर रहा है।
भाषा रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.