scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशगोवा सरकार 10 सितंबर तक टैक्सियों के लिए नीति का मसौदा तैयार करेगी: सावंत

गोवा सरकार 10 सितंबर तक टैक्सियों के लिए नीति का मसौदा तैयार करेगी: सावंत

Text Size:

पणजी, 23 अगस्त (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य सरकार टैक्सी क्षेत्र में पारदर्शिता, सुरक्षा और दरों को युक्तिसंगत बनाने के मुद्दों के हल के लिए 10 सितंबर तक एक व्यापक टैक्सी नीति का मसौदा तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने शुक्रवार शाम पोरवोरिम स्थित मंत्रालय में टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

सावंत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ मैंने टैक्सी संचालकों के सभी मुद्दों को सुना। सरकार राज्य टैक्सी नीति लेकर आएगी। मुद्दा पारदर्शिता, सुरक्षा और दरों को युक्तिसंगत बनाने का है।’’

उन्होंने कहा कि इन मुद्दों के समाधान के लिए 10 सितंबर तक नीति का मसौदा तैयार किया जाएगा और राज्य नीति अधिसूचित होने के बाद, कैब सेवाओं के लिए मौजूदा मसौदा दिशानिर्देश समाप्त हो जाएंगे।

बैठक में राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे, परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो और विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ भी उपस्थित थे।

खुंटे ने पर्यटकों और टैक्सी ऑपरेटरों दोनों को ध्यान में रखते हुए सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

कलंगुट से विधायक माइकल लोबो ने कहा कि गोवा को एक राज्य टैक्सी नीति की आवश्यकता है क्योंकि वर्तमान में यह केंद्रीय कानूनों द्वारा नियंत्रित है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अपनी एक नीति होनी चाहिए जिसमें टैक्सी, रेंट-ए-कैब और रेंट-ए-बाइक व्यवसाय शामिल हों।’’

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments