scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशगोवा चुनाव: एमजीपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

गोवा चुनाव: एमजीपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Text Size:

पणजी, 21 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने दस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

पार्टी प्रमुख दीपक धवलीकर और उनके भाई सुदीन धवलीकर का नाम सूची में शामिल है। 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए एमजीपी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन किया है। शुक्रवार को जारी सूची के अनुसार, दीपक धवलीकर प्रियोल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनके भाई सुदीन, मरकाइम सीट से किस्मत आजमाएंगे। सुदीन फिलहाल मरकाइम से विधायक हैं।

हाल में एमजीपी में शामिल हुए भाजपा के पूर्व विधायक प्रवीण जंते मयेम से चुनाव लड़ेंगे, जबकि गोवा में खनन की बहाली के लिए लड़ने वाले मजदूर नेता बालाजी गौंस सांवोर्डेम से किस्मत आजमाएंगे।

अन्य उम्मीदवारों में जीत अरोलकर (मॉन्दरम निर्वाचन क्षेत्र), राजन कोरगांवकर (पेरनेम), नरेश सावल (बिचोलिम), विश्वेश प्रभु (वालपोई), डॉ केतन भाटीकर (पोंडा) और संकेत नायक मुले (शिरोदा) शामिल हैं।

एमजीपी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में मरकाइम, पेरनेम और सांवोर्डेम सीटें जीती थीं।

हालांकि, दो साल बाद, इसके तीन विधायकों में से दो, दीपक पौस्कर (सांवोर्डेम) और मनोहर अजगांवकर (पेरनेम) सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

भाषा

जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments