scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशगोवा: एमजीपी का समर्थन स्वीकार करने पर भाजपा के भीतर मतभेद

गोवा: एमजीपी का समर्थन स्वीकार करने पर भाजपा के भीतर मतभेद

Text Size:

पणजी, 11 मार्च (भाषा) गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नवनिर्वाचित विधायक महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) का समर्थन स्वीकार करने के खिलाफ हैं।

प्रदेश भाजपा प्रमुख सदानंद शेत तानावडे ने कहा कि फैसला पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा और वह अगली सरकार बनाने के लिए पार्टी को समर्थन देने के एमजीपी के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहेंगे।

भाजपा सूत्रों ने कहा है कि पोंडा के विधायक रवि नाइक, प्रोल के विधायक गोविंद गौडे और दाबोलिम के विधायक मौविन गोडिन्हो सहित कुछ विधायकों ने एमजीपी को सरकार में शामिल करने पर सख्त आपत्ति जताई।

एमजीपी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। बृहस्पतिवार को परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा बहुमत के आंकड़े से केवल एक सीट पीछे रह गई। ऐसे में, एमजीपी ने भाजपा को समर्थन की पेशकश की।

भाजपा ने विधानसभा 40 में से 20 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि एमजीपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments