पणजी, 17 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पाटकर ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद चौधरी पर हमला किया और कहा कि ‘‘मामला सुलझ गया है।’’
पाटकर ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ कांग्रेस के अभियान से ध्यान हटाने के लिए यह मुद्दा उठा रही है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के अध्यक्ष वरुण चौधरी को शुक्रवार को दी गई अपनी शिकायत में नौशाद चौधरी ने दावा किया कि यह घटना बृहस्पतिवार को पणजी में कांग्रेस कार्यालय के प्रवेश द्वार पर तब हुई जब वह ‘‘वोट चोरी’’ को लेकर निर्धारित प्रदर्शन के सिलसिले में वहां गए थे।
हालांकि, शनिवार शाम पणजी में पत्रकारों से बातचीत में पाटकर ने इन आरोपों से इनकार किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मामला सुलझ गया है… नौशाद हमारे बच्चे जैसा है। यह सब झूठ है… पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है।’’
पाटकर ने कहा कि वह पत्र के बारे में पहले ही नौशाद से बात कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश में ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ कांग्रेस के अभियान से ध्यान हटाने के लिए यह मुद्दा उठा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ (नौशाद की शिकायत वाला) पत्र भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया गया है। यहां मुख्य मुद्दा वोट चोरी है। हमें मुख्य मुद्दे से भटकना नहीं चाहिए।’’
पाटकर ने दावा किया कि क्योंकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ अभियान शुरू किया है, इसलिए विभिन्न राज्यों में पार्टी के खिलाफ ऐसे कई विवाद देखने को मिलेंगे।
भाषा शोभना नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.