scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशगोवा के मुख्यमंत्री ने लोगों को दी ‘गोवा मुक्ति दिवस’ पर बधाई

गोवा के मुख्यमंत्री ने लोगों को दी ‘गोवा मुक्ति दिवस’ पर बधाई

Text Size:

पणजी, 19 दिसंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को राज्य के मुक्ति दिवस पर लोगों को बधाई दी, स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता को याद किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

वर्ष 1961 में पुर्तगालियों से राज्य को मुक्त कराने के लिए सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की याद में हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए संदेश में सावंत ने कहा, ‘‘मुक्ति दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। गोवा शक्तिशाली है, और अपनी सांस्कृतिक विरासत से मजबूती से जुड़ा हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता को गौरवपूर्ण तरीके से याद करें और उनके प्रति आभार व्यक्त करें।’’

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments