scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशगोवा: होली के जश्न में देखा गया परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण

गोवा: होली के जश्न में देखा गया परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण

Text Size:

पणजी, 14 मार्च (भाषा) गोवा में शुक्रवार सुबह होली का जश्न मनाया गया, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिला और स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश के पर्यटकों ने भी इस उत्सव में शिरकत की।

पणजी शहर का आजाद मैदान होली पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी से भगवा रंग में रंग गया।

परंपरा के अनुसार, पणजी शिगमोत्सव समिति समारोह शुरू करने से पहले देवी महालक्ष्मी के सामने प्रार्थना करती है।

समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास डेंपो ने कहा कि वे पीढ़ियों से ‘गुलालोत्सव’ (होली रंगों से) खेलने की प्रथा का पालन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में वसंत उत्सव शिग्मो की शुरुआत होली के उत्सव से होती है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष दामोदर नाइक ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र संखालिम में अपने निजी आवास पर परिवार और दोस्तों के साथ होली खेली। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के दुष्प्रभाव से बचने के लिए जैविक रंगों का उपयोग करने का आग्रह किया।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गोवा के सभी लोगों को हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण होली की शुभकामनाएं। रंगों का यह त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर दे।’’

भाषा यासिर हक

हक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments