शाहजहांपुर (उप्र) 24 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर इलाके में हाई स्कूल की परीक्षा में फेल होने के चलते एक छात्रा ने शुक्रवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
जैतीपुर के थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि थाना अंतर्गत बैंसला बैसली गांव में रहने वाली छात्रा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की पिछले शनिवार को घोषित हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हो गई थी।
मिश्रा ने बताया कि आज सुबह उसने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान 16 साल की वर्षा के रूप में की गयी है।
छात्रा के परिजनों के हवाले से थाना प्रभारी ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद से ही वर्षा काफी उदास रहती थी और आज सुबह उसने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वर्षा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं आनन्द
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
