scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशबंगाल में देसी बम विस्फोट में लड़की की मौत

बंगाल में देसी बम विस्फोट में लड़की की मौत

Text Size:

बारासात (पश्चिम बंगाल), 17 नवंबर (भाषा) राज्य के उत्तरी 24 परगना जिले में देसी बम विस्फोट में नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बुधवार शाम मिनाखान क्षेत्र के बछोरा गांव में तब हुआ जब बच्ची ने अपने मामा के घर कौतूहलवश बम को उठा लिया।

मिनाखान अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अमीनुल इस्लाम ने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती क्षेत्र की निवासी दूसरी कक्षा की छात्रा घटना से दो दिन पहले अपने मामा के घर आई थी।

उन्होंने कहा कि देसी बम लड़की के मामा के घर की पहली मंजिल पर एक कैरम बोर्ड के पास रखा था, जो निर्माण मजदूर के रूप में काम करता है और किराने की दुकान भी चलाता है।

इस्लाम ने कहा कि घटना के बाद घर में रहने वाले भाग गए और लड़की के मामा को बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने मौके का दौरा किया और नमूने एकत्र किए, लेकिन वहां कोई अन्य बम या बम बनाने की सामग्री नहीं मिली।

अधिकारी ने कहा कि घर के पास एक पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments