नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) दिल्ली के जगतपुरी एक्सटेंशन में एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे की छड़ गिरने से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में जगतपुरी एक्सटेंशन निवासी नाथू सिंह (68) नामक इमारत के मालिक और निर्माण स्थल पर कार्यरत तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई जब बच्ची दुर्गा मंदिर से लौटते समय इलाके से गुजर रही थी और तभी एक लोहे की छड़ उसके ऊपर गिर गई।
उन्होंने बताया कि बच्ची को तुरंत ही जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बच्चे के पिता के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या निर्माण करने आदि के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 125 (ए) (मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया।
बच्ची की मौत के बाद इस मामले में बीएनएस की धारा 106 (लापरवाही से मौत) जोड़ दी गई है।
भाषा
राखी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.