हरिद्वार (उत्तराखंड),21जून (भाषा) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को यहां हरकीपैड़ी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कई विशिष्ट हस्तियों के साथ योग किया।
हरकीपैड़ी पर योग कार्यक्रम का नजारा अलौकिक एवं अद्भुत था। यहां योग कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए।
योग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में स्थापित करने का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने पूरे विश्व में भारत के गौरव का बढ़ाया है। आज विश्व में योग, उद्योग के रूप में भी सामने आ रहा है। आज दुनिया भर मे योग से ही 27 मिलियन डालर का कारोबार हो रहा है, जिसके वर्ष 2027 तक 67 मिलियन डालर तक पहुंचने की उम्मीद है।’’
हरकीपैड़ी पर आयोजित योग कार्यक्रम में उत्तराखंड के के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सहित अनेक विशिष्ट व्यक्ति, अधिकारी मौजूद रहे।
पतंजलि योग पीठ मे भी योग का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग गुरु स्वामी रामदेव ने सैकड़ो लोगो को योग अभ्यास कराया।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
