नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार सुबह मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक स्कूल बस और कार के बीच टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई पुलिस ने जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
सीएमओ कार्यालय ने कहा, “मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.” बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद गाजियाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल घायलों को…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 11, 2023
पुलिस के मुताबिक, स्कूल बस खाली थी और कथित तौर पर गलत दिशा से आ रही थी.
रामानंद कुशवाह एडीसीपी ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, “आज सुबह 6 बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक स्कूल बस और एक टीयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस चालक दिल्ली से सीएनजी भरवाकर गाज़ीपुर के पास गलत दिशा से आ रहा था. कार में सवार लोग मेरठ से आ रहे थे. जिसकी आमने-सामने टक्कर हो गई. 6 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. बस के ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. पूरी गलती बस ड्राइवर की थी, जो गलत दिशा से आ रहा था.
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एक स्कूल बस और कार की आपस में टक्कर हुई, हादसे में 6 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई।
(वीडियो सीसीटीवी का है) https://t.co/AJmKJhYzTw pic.twitter.com/7dEHQ4L9Y9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
एडीसीपी ने कहा, “मृतकों में 2 बच्चे शामिल हैं. महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं. 2 लोग घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. कार में 8 लोग सवार थे. बस बाल भारती स्कूल बस की है जो नोएडा में है.”
एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले सोमवार को प्रतापगढ़ में तेज गति से आ रहे एक टैंकर और टेंपो की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी. हादसा प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार के पास लखनऊ वाराणसी हाईवे पर हुआ.