scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशगाजियाबाद: महिला को बचाने के लिए हिंडन नहर में छलांग लगाने वाले सिपाही की मौत

गाजियाबाद: महिला को बचाने के लिए हिंडन नहर में छलांग लगाने वाले सिपाही की मौत

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), 17 मई (भाषा) गाजियाबाद में शनिवार को आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला को बचाने के क्रम में हिंडन नहर में छलांग लगाने वाले एक यातायात पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सिपाही की पहचान अंकित तोमर (20) के रूप में हुई। उसे गोताखोरों द्वारा कीचड़ भरी नहर से बाहर निकाले जाने के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, घटना तब हुई जब वैशाली सेक्टर 2 की निवासी और मूल रूप से सरधना, मेरठ की रहने वाली 23 वर्षीय आरती ने हिंडन नहर में छलांग लगा दी। छह महीने पहले आदित्य नामक व्यक्ति से प्रेम विवाह करने वाली आरती का कथित तौर पर सुबह उसके पति से झगड़ा हुआ था।

ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष पाटिल ने बताया कि, ‘‘पास में ही ड्यूटी पर मौजूद यातायात उप निरीक्षक (टीएसआई) धर्मेंद्र और सिपाही अंकित तोमर ने आरती को बचाने के लिए तुरंत नहर में छलांग लगा दी। कई राहगीर भी बचाव कार्य में शामिल हुए। आरती को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन टीएसआई और तोमर नहर की कीचड़ भरी सतह में फंस गए।’’

उन्होंने बताया, ‘‘टीएसआई किसी तरह खुद को बाहर निकालने में कामयाब रहे, लेकिन तोमर फंस गए। गोताखोर आखिरकार तोमर को बाहर निकालने में सफल रहे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments