scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशघाटशिला उपचुनाव : प्रचार अभियान में झामुमो की महिला टीम बनाम भाजपा के स्टार प्रचारक

घाटशिला उपचुनाव : प्रचार अभियान में झामुमो की महिला टीम बनाम भाजपा के स्टार प्रचारक

Text Size:

(अनिमेष बिसोई)

जमशेदपुर (झारखंड), 27 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के पूर्व मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमणि सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की महिला टीम घाटशिला उपचुनाव के लिए प्रचार में ताल ठोक रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं।

झामुमो की महिला टीम में लोकसभा सदस्य जोबा माझी, राज्यसभा सदस्य महुआ माझी, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, पूर्वी सिंहभूम पार्षद बारी मुर्मू, जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो (झामुमो सांसद दिवंगत सुनील महतो की पत्नी) और ओडिशा झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजलि सोरेन (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बहन) शामिल हैं।

यह टीम जनता विशेषकर महिला मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है। रामदास सोरेन के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है।

सूरजमणि सोरेन (58) ने बगुरिया इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए संथाली और बांग्ला भाषा में कहा, ‘‘मुझे राजनीति समझ नहीं आती… यह मेरे लिए नयी है। मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मेरे पति (रामदास सोरेन) ने अपनी सेहत की परवाह नहीं की और आपकी सेवा में अपना जीवन कुर्बान कर दिया। अब मैं अपने बेटे (सोमेश चंद्र सोरेन) को उसके पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए सेवा के लिए समर्पित कर रही हूं। हमारे दरवाजे आपके लिए पहले भी खुले थे और आगे भी खुले रहेंगे।’’

रामदास सोरेन एक साल से ज्यादा समय से किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनका 15 अगस्त को एक अस्पताल में निधन हो गया। इसी के कारण घाटशिला सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी जिसके लिए 11 नवंबर को मतदान होगा।

स्थानीय झामुमो नेता जगदीश भगत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सूरजमणि ‘बौदी’ (भाभी) पहले कभी राजनीति में नहीं आईं। हालांकि, इस बार वह रामदास जी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने बेटे के लिए आगे आकर प्रचार करने के लिए तैयार हो गई हैं। उनका सरल संदेश लोगों खासकर महिलाओं को आकर्षित कर रहा है।’’

भगत ने कहा, ‘‘संथाल और अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में हमारे गढ़ों के अलावा इस बार महिला मतदाता हमारी जीत के अंतर को मजबूत करने में महत्वपूर्ण हैं।’’

चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से लगभग पांच प्रतिशत अधिक है। 2,56,252 मतदाताओं में से 1,31,180 महिलाएं और 1,25,078 पुरुष मतदाता हैं।

दूसरी ओर, भाजपा अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं सहित स्टार प्रचारकों पर भरोसा कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के सहयोगी सुधीर कुमार ने कहा कि भाजपा के दिग्गज नेता कई रोड शो और रैलियां करेंगे। वह भाजपा उम्मीदवार एवं चंपई के बेटे बाबूलाल सोरेन का सोशल मीडिया हैंडल संभाल रहे हैं।

भाजपा के स्टार प्रचारकों में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, टॉलीवुड अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल हैं।

सुधीर कुमार ने कहा, ‘‘हम पश्चिम बंगाल प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख सुकांत मजूमदार सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों के भी प्रचार में शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

घाटशिला उपचुनाव में भाजपा के बाबूलाल सोरेन का मुकाबला झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन से है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments