scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशजीईयूआरएस: शीर्ष 50 संस्थानों की सूची में आईआईटी दिल्ली एकमात्र भारतीय संस्थान

जीईयूआरएस: शीर्ष 50 संस्थानों की सूची में आईआईटी दिल्ली एकमात्र भारतीय संस्थान

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) टाइम्स उच्च शिक्षा की रोजगार नियोजन की वैश्विक विश्वविद्यालयों की रैकिंग में शीर्ष 50 संस्थानों की सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली एकमात्र भारतीय शैक्षणिक संस्थान है, जिसे स्थान हासिल हुआ है।

वैश्विक रोजगार नियोजन विश्वविद्यालय रैंकिंग एवं सर्वेक्षण (जीईयूआरएस) में रोजगार योग्य स्नातक तैयार करने वाले 250 विश्वविद्यालयों का उल्लेख है।

इस सूची में भारतीय संस्थानों में बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) को 58वां स्थान मिला और उसने तीन स्थानों का सुधार दर्ज किया । इसके बाद आईआईटी बाम्बे को 72वां स्थान मिला जिसे वर्ष 2021 में 97वां स्थान मिला था ।

इस रैकिंग में शीर्ष 200 संस्थानों में पांच भारतीय संस्थानों ने स्थान हासिल किया और शीर्ष 250 संस्थानों में सात भारतीय संस्थानों ने अपना नाम दर्ज कराया । इसमें आईआईएम अहमदाबाद को 154वां स्थान और आईआईटी खडगपुर को 155वां स्थान मिला ।

इस रैकिंग में एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा को 225वां और बेंगलुरु विश्वविद्यालय को 242वां स्थान मिला ।

भाषा दीपक अर्पणा पवनेश

पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments