scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजर्मनी के नौसेना प्रमुख ने भारतीय समकक्ष से मुलाकात की

जर्मनी के नौसेना प्रमुख ने भारतीय समकक्ष से मुलाकात की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) जर्मनी के नौसेना प्रमुख के-अचिम शॉनबाच ने बृहस्पतिवार को भारतीय नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार से यहां मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने को लेकर चर्चा की।

शॉनबाच ने भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती से भी मुलाकात की।

भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि वाइस एडमिरल शॉनबाच और एडमिरल हरि कुमार के बीच हुई मुलाकात के दौरान नौसेना से नौसेना के बीच सहयोग को मजबूत करने और सूचना आदान-प्रदान को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

वहीं, सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शॉनबाच ने लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती से मुलाकात की और इस दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के पहलुओं पर चर्चा की।

भाषा

शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments