scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशगहलोत अर्धसैनिक बलों का अपमान करने के लिये माफी मागें : राज्यवर्धन सिंह

गहलोत अर्धसैनिक बलों का अपमान करने के लिये माफी मागें : राज्यवर्धन सिंह

Text Size:

जयपुर, 16 अगस्त (भाषा) जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्वतंत्रता दिवस पर अर्धसैनिक बलों का अपमान करने के लिये माफी मांगने को कहा।

उन्होंने कहा कि सेना पर आरोप लगाना कांग्रेस का स्वभाव है और गहलोत इस परंपरा को आगे बढा रहे हैं। यह बयान उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है।

गहलोत ने आरोप लगाया था कि भाजपा अपने कार्यालयों तक धन पहुंचाने के लिये अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों के वाहनों का दुरूपयोग करती है।

राठौड ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस पर अर्धसैनिक बलों के अपमान के लिये मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। सेना पर आरोप लगाना कांग्रेस का स्वभाव है और गहलोत इस परंपरा को आगे बढा रहे है। बयान उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि यह न केवल सैनिकों का बल्कि उनकी माताओं का भी अपमान है। उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शर्म आनी चाहिए जो गहलोत साहब के बयान पर ताली बजा रहे थे।

राठौड़ ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ रहे हैं।

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments