scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशगहलोत ने करौली में आग से लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल की तारीफ की, पदोन्नति का तोहफा दिया

गहलोत ने करौली में आग से लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल की तारीफ की, पदोन्नति का तोहफा दिया

Text Size:

जयपुर, चार अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली में शनिवार को भीषण आग की चपेट में आए एक मकान से चार लोगों की जान बचाने वाले करौली कोतवाली थाने के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा (31) के कार्य की तारीफ की और उन्हें हेडकांस्टेबल पद पर पदोन्नति का तोहफा दिया।

गहलोत ने कांस्टेबल शर्मा से फोन पर बातचीत में कहा, ‘‘अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस प्रकार आपने इस कार्य को अंजाम दिया है वह काबिले तारीफ है। आपने जो साहस दिखाया उसके लिये आप बधाई के पात्र हैं।’’

करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए चार लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से गहलोत ने फोन पर बात कर उन्हें शाबासी दी। साथ ही नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है।

उल्लेखनीय है कि करौली में शनिवार को उपद्रव और आगजनी के दौरान दुकानों के साथ मकानों में भी आग लगा दी गई थी। दोनों तरफ लाख की दुकानों के बीच एक मकान भी जल रहा था, जिसमें मासूम बच्चों के साथ उनकी मां और एक अन्य महिला भी फंसी थीं। दोनों महिलाएं जीने की उम्मीद खो चुकी थीं, लेकिन कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा ने देवदूत बनकर उनकी सहायता की।

भाषा कुंज बिहारी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments