जयपुर, सात जुलाई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य के लोगों के लिए अपनी सरकार की हर रोज एक लाख रुपये तक का पुरस्कार जीतने की योजना के बारे में वीडियो फिल्माने के लिए ‘जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता’ शुरू की।
प्रतियोगिता में लोगों को 30 से 120 सेकंड का वीडियो फिल्माना होगा और वीडियो को दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना होगा और फिर वीडियो के लिंक जनसम्मान की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
महंगाई राहत शिविरों के तहत 10 प्रमुख योजनाओं के अलावा सरकार की किसी भी योजना पर एक से अधिक वीडियो भी फिल्माए जा सकते हैं।
गहलोत ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘महंगाई राहत शिविरों में लगभग एक करोड़ 80 लाख परिवारों ने भाग लिया और अपना पंजीकरण कराया और मैंने लगभग 10,000 किलोमीटर की यात्रा की। मैंने लोगों में उत्साह देखा है और इसलिए यह प्रतियोगिता शुरू की गई है ताकि आम आदमी जुड़ सकें।’
उन्होंने कहा, ”इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य एक करोड 80 लाख परिवारों के अलावा शेष 15 लाख परिवारों को जोड़ना है।”
उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता महत्व रखती है और इस पर काफी विचार करने के बाद इसे शुरू किया गया है।
प्रतियोगिता में प्रतिदिन एक लाख रुपये, 50,000 रुपये तथा 25,000 रुपये के पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। साथ ही प्रतियोगिता चलने तक प्रतिदिन 1,000 रुपये के 100 सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे ।
वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना पर आपत्ति जताते हुए कहा कि गहलोत सरकार कोई प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी है या जनता द्वारा चुनी गई संवैधानिक सरकार।
जोशी ने कहा, ‘‘जनता समझदार है, वह आपके (गहलोत) इस छल को समझ चुकी है, जनता को पता है कि आप अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह के काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘वास्तव में प्रदेश की जनता महंगी बिजली, महिला, बुजुर्ग, दलित और समाज के हर वर्ग पर अपराध, अत्याचार, माफिया राज, भ्रष्टाचार और कांग्रेस के झूठे वादों से बुरी तरह त्रस्त हैं।’’
भाषा कुंज रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
