scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशगहलोत सरकार ने राजस्थान में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिये मई में REET परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की

गहलोत सरकार ने राजस्थान में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिये मई में REET परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की

गहलोत ने 14 और 15 मई, 2022 को रीट परीक्षा कराने की घोषणा की है.मुख्यमंत्री निवास पर बृहस्पतिवार शाम को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय किया गया.

Text Size:

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को राज्य में करीब 20,000 शिक्षकों की भर्ती के लिये मई, 2022 में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) आयोजित करने की घोषणा की है.

गहलोत ने 14 और 15 मई, 2022 को रीट परीक्षा कराने की घोषणा की है.मुख्यमंत्री निवास पर बृहस्पतिवार शाम को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय किया गया.

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार निरंतर फैसले ले रही है. इसके लिए समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. हाल ही में 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में अगले साल शिक्षकों के 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

गहलोत ने निर्देश दिए कि पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं का समाधान उच्चतम न्यायालय के फैसलों को ध्यान में रखते हुए करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाई जाए.


यह भी पढ़ें : NCERT कोविड के कारण घटाएगी छात्रों का बोझ, 2022-23 के लिए कम करेगी कोर्स


इससे पहले दिन में नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे पैराटीचर्स ने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिये दिल्ली का रूख करने की कोशिश की.

आंदोलनकारी पैरा टीचर्स को रोकने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और उन्हें धरना स्थल की ओर धकेल दिया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आंदोलित पैराटीचर्स सड़क पर लेटकर लुढकते हुए जाना चाहते थे. पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि नियमितीकरण की उनकी मांग को राज्य सरकार ने नजर अंदाज कर दिया है इसलिये उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

share & View comments