scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशदूसरी बार मां बनने वाली हैं गौहर खान

दूसरी बार मां बनने वाली हैं गौहर खान

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) अभिनेत्री गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने और उनके पति जैद दरबार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

खान (41) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 29 वर्षीय दरबार के साथ एक वीडियो साझा किया। दरबार ने इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर ‘रीपोस्ट’ किया। वीडियो में पति-पत्नी एक साथ नृत्य करते दिखाई देते हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है, #गाजाबेबी2 #अल्लाहुम्माबारिकफिही।’’

‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’, ‘इशकजादे’ और राजनीतिक ड्रामा सीरीज ‘तांडव’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर खान ने 25 दिसंबर, 2020 को प्रसिद्ध संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से शादी की थी।

गौहर और जैद का पहला बच्चा 10 मई, 2023 को हुआ था जिसका नाम उन्होंने जेहान रखा है।

भाषा

नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments