ठाणे, 16 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में गांजा रखने के आरोप में 25 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शांति नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को नागांव रोड पर गायत्री नगर में तिपहिया वाहन को रोका। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान वाहन से 10.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत दो लाख रुपये से अधिक है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चालक विनोद काचरे को करीब 2.73 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसे वह कथित तौर पर बेचने की योजना बना रहा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है कि यह प्रतिबंधित पदार्थ कहां से लाया गया था।
भाषा रवि कांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.