scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशहवाई अड्डे पर गांजा तस्कर गिरफ्तार, 14.73 करोड़ रुपये का गांजा बरामद

हवाई अड्डे पर गांजा तस्कर गिरफ्तार, 14.73 करोड़ रुपये का गांजा बरामद

Text Size:

मुंबई, तीन अगस्त (भाषा) मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को 15 किलोग्राम गांजे की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसका अनुमानित मूल्य 14.73 करोड़ रुपये है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित सामान को ‘विदेश मंत्रालय का राजनयिक पैकेट’ नामक लेबल वाले थैले में छुपाया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि यात्री बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था।

उन्होंने कहा, ‘उसके सामान की जांच के दौरान सीमा शुल्क अधिकारियों ने 14.738 किलोग्राम संदिग्ध गांजा (मारिजुआना) बरामद किया, जिसका अवैध बाजार मूल्य लगभग 14.738 करोड़ रुपये है।’ उन्होंने कहा कि आरोपी इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गोपनीय राजनयिक माल बताकर तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सामान को विदेश मंत्रालय के कथित चिह्न वाले लिफाफों के अंदर छिपाया गया था और आधिकारिक विदेश मंत्रालय (एमईए) टेप से बंद किया गया था।

इस संबंध में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments