scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशदिल्ली की मंडोली जेल में गैंगस्टर फंदे से लटका मिला, आत्महत्या का संदेह

दिल्ली की मंडोली जेल में गैंगस्टर फंदे से लटका मिला, आत्महत्या का संदेह

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) दिल्ली की मंडोली जेल में बंद एक गैंगस्टर का शव शनिवार सुबह उसकी कोठरी में लटका हुआ मिला। पुलिस को संदेह है कि उसने आत्महत्या की है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, जेल नंबर 15 में बंद सलमान त्यागी दिन के शुरुआती घंटे में अपने बैरक में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था।

उन्होंने बताया कि त्यागी को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि त्यागी पर जबरन वसूली और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments