scorecardresearch
Wednesday, 24 September, 2025
होमदेशगुरुग्राम में 10वीं की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार : और तीन आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में 10वीं की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार : और तीन आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), एक नवंबर (भाषा) जिले में 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों सहित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि तीन वयस्क आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, वहीं किशोर न्याय बोर्ड ने दोनों नाबालिग आरोपियों को सुधार गृह भेज दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी आशु (20) और प्रवीण (21) को सोमवार दिन में जबकि सोहैल तथा दो नाबालिगों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उनमें से एक 10वीं का और दूसरा 11वी का छात्र है।

गौरतलब है कि शनिवार दोपहर सेक्टर-9 के एक होटल में 10वीं की छात्रा 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार हुआ।

बच्ची की मां का आरोप है कि वह दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर से निकली लेकिन देर रात तक नहीं लौटी। अगली सुबह वह बेहद बुरी अवस्था में अपने घर के पास मिली।

बच्ची की मां ने अपनी तहरीर में कहा है, ‘‘मेरी बेटी ने बताया कि उसका दोस्त (नाबालिग) और सोहैल उसे बाइक से एक होटल में ले गए। जहां उन्होंने प्रवीण, आशु और एक अन्य दोस्त (दूसरा नाबालिग) को बुलाया। सभी ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।’’

पुलिस ने इस घटना के संबंध में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की।

भाषा अर्पणा मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments