scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में ड्रोन से मादक पदार्थों की तस्करी करने में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से मादक पदार्थों की तस्करी करने में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़

Text Size:

जम्मू, दो सितंबर (भाषा) पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में चार लोगों को गिरफ्तार करके पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी करके मादक पदार्थ लाने वाले एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

एक अन्य मामला भी सामने आया जब पुलिस ने मादक पदार्थ से जुड़े पांच तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हेरोइन जब्त की।

पुलिस ने बताया कि पहले मामले में, गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से दो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) परियोजना के कर्मचारी हैं, जो सांबा जिले में तैनात हैं।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना ने बताया कि 29 जुलाई को हीरानगर सेक्टर के छन टांडा गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पुलिस और बीएसएफ के एक संयुक्त दल ने ड्रोन से गिराए गए लगभग आधा किलोग्राम वजनी अफीम के कई पैकेट बरामद किए।

हीरानगर पुलिस थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि ड्रोन से गिराई गई खेप को उठाने का काम सुखविंदर सिंह और अर्शदीप सिंह नामक के दो लोगों को सौंपा गया था जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वे घगवाल-सांबा सेक्टर में एनएचएआई की परियोजना पर काम कर रहे थे।

दोनों से पूछताछ के बाद 411 ग्राम हेरोइन बरामद हुई और कठुआ के राजबाग इलाके के निवासी फिरोज दीन उर्फ ​​अल्लू को गिरफ्तार किया गया जो मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त था।

एसएसपी ने कहा, ‘‘वह पाकिस्तान स्थित एक मादक पदार्थ तस्कर के संपर्क में था।’’ उन्होंने बताया कि उसकी निशानदेही पर पंजाब के तरनतारन से गिरोह के सरगना और मुख्य वित्तपोषक को गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी ने कहा, ‘‘सरगना उसी पाक-स्थित तस्कर के संपर्क में था और हवाला के जरिये मादक पदार्थों से हुई आय को पाकिस्तान भेजता था। मादक पदार्थ से जुड़े तस्करों और गिरोह के सरगना के पास से हेरोइन और नकदी बरामद की गई है।

सक्सेना ने कहा कि आरोपी दुर्दांत अपराधी हैं और वे पहले ही 30 किलोग्राम से अधिक हेरोइन की आपूर्ति कर चुके हैं, जिसे पंजाब और जम्मू-कश्मीर के आसपास के जिलों में मादक पदार्थ के तस्करों तक पहुंचाया गया था।

दूसरे मामले में पुलिस ने उसी जिले से मादक पदार्थ के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हेरोइन बरामद की है।

मुराद अली और बाग हुसैन को सोमवार को किया गया और उनके पास से नकदी और हेरोइन बरामद की गई। सक्सेना ने बताया कि जांच के क्रम में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन और कुछ नकदी जब्त की गई।

भाषा संतोष धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments