नोएडा, चार मई (भाषा) विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो नीट-यूजी अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के लिए कथित तौर पर पैसे मांग रहा था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान दिल्ली के विक्रम कुमार साहू (30), धर्मपाल सिंह और अनिकेत के रूप में हुई है।
एसटीएफ (नोएडा) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राज कुमार मिश्रा ने कहा, ‘‘नोएडा एसटीएफ इकाई ने नीट-यूजी परीक्षा पास करने में मदद करने के बहाने विद्यार्थियों को धोखा देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों ने अभ्यर्थियों के रिश्तेदारों या परिवार के सदस्यों से पैसे की मांग की थी।’’
आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने ‘एडमिशन व्यू’ नाम की एक कंपनी पंजीकृत कराई थी और एमबीबीएस उम्मीदवारों का डेटा इकट्ठा किया था। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के बहाने उन्हें कॉल करना शुरू कर दिया।
मिश्रा ने कहा, ‘‘आरोपियों ने कॉलेज में सीट दिलाने के बहाने प्रति उम्मीदवार पांच लाख रुपये मांगे थे।’’
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.