scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशगांधीवादी डॉ एसएन सुब्बाराव का निधन, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बाराव का निधन, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. सुब्बाराव ने जोउरा में गांधी सेवा आश्रम को खोला था जो कुपोषित बच्चों के लिए काम कर रहा है. उनके निधन पर कई दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है.

Text Size:

जयपुर: गांधीवादी नेता डॉ एस एन सुब्बाराव ‘भाईजी’ का बुधवार सुबह निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को मध्‍य प्रदेश के मुरैना स्थित जौरा आश्रम में किया जाएगा.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके निधन पर शोक जताते हुए इसे भारी नुकसान बताया है.

गौरतलब है कि तबीयत खराब होने पर पद्मश्री सुब्बाराव को कुछ दिन पहले जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां बुधवार तड़के उनका निधन हो गया.

फिलहाल उनका पार्थिव शरीर विनोबा ज्ञान मंदिर बापू नगर में रखा गया है जहां राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.


यह भी पढे़ं: सौ साल पहले महात्मा गांधी ने बिहार में खोला था स्कूल, आज तक नहीं मिली मान्यता


कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सुब्बाराव को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होने ट्वीट किया कि ‘श्री सुब्बा रावजी के दुःखद निधन पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. वे गांधीवादी विचारधारा के जननायक रहे व चंबल के बाग़ियों के अहिंसात्मक हृदय परिवर्तन के महान अभियान में सहभागी भी. उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं.’

उधर, सुब्बाराव के निधन पर गहरा शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि भाईजी ने अपने शिविरों के माध्यम से देश के युवाओं को प्रेरित किया है.

उन्होंने कहा, ‘पिछले साल जब वह बीमार थे तो मैं उनसे मिलने बेंगलुरु गया. मैंने उनसे कहा था कि मैं आपको अपने साथ जयपुर ले जाने के लिए आया हूं. हाल ही में उन्होंने मुझे पत्र लिखा कि वह जयपुर आ रहे हैं. वह ट्रेन से यहां पहुंचे थे.’

गहलोत ने कहा कि सुब्बाराव के निधन से वह बहुत दुखी हैं और यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने कहा कि वह सुब्बाराव के भजन अपने फोन में रखते हैं और उन्हें सुनते रहते हैं.

जाहिर है कि मुख्यमंत्री मंगलवार को भी सुब्बाराव का हालचाल जानने अस्पताल गए थे. उन्होंने सुब्बाराव के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, ‘वयोवृद्ध गांधीवादी, भाईजी डॉ एसएन सुब्बाराव के निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से बेहद आघात पहुंचा है. 70 वर्षों से अधिक समय से देश के युवाओं से जुड़कर, लगातार अपने शिविरों के माध्यम से उन्हें प्रेरणा देने वाले गांधीवादी विचारक और प्रेरक का देहांत एक अपूरणीय क्षति है.’

गहलोत सुब्‍बाराम के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए मुरैना जाएंगे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुब्बाराव के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि गांधीवादी विचारक डॉ एस.एन.सुब्बाराव का निधन दुखद है. बिरला ने लिखा, ‘उन्होंने अपना जीवन श्रद्धेय बापू के सिद्धांतों और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने को समर्पित किया. समाज में शांति, अहिंसा और सद्भावना को प्रोत्साहित करने तथा युवाओं में नवीन चेतना जागृत करने के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा.’

बता दें कि डॉ. सुब्बाराव ने जोउरा में गांधी सेवा आश्रम को खोला था जो कुपोषित बच्चों के लिए काम कर रहा है.


यह भी पढ़ें: अब जब बाल विवाह घट रहे हैं तो इसपर राजस्थान में बेमतलब का बदलाव


 

share & View comments