scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशगडकरी और नीतीश ने गंगा नदी पर बने पुल को राष्ट्र को समर्पित किया

गडकरी और नीतीश ने गंगा नदी पर बने पुल को राष्ट्र को समर्पित किया

Text Size:

मुंगेर, 11 फरवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को मुंगेर में गंगा नदी पर बहुप्रतीक्षित 14.5 किलोमीटर लंबे रेल-सह-सड़क-पुल का उद्घाटन किया ।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुल की आधारशिला 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी द्वारा रखी गई थी। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों में काम पूरा होने की उम्मीद थी, हालांकि, कई कारणों से समय अधिक लग गया।

उन्होंने कहा, ‘‘रेल-सह-सड़क पुल का अंतत: आज उद्घाटन किया गया। यह परियोजना नितिन गडकरी के व्यक्तगत रूप से रूचि लेने के कारण पूरी हुयी है।’’

पुल के निर्माण में 696 करोड़ रुपये की लागत आयी है ।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पुल का उद्घाटन करने वाले गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार बिहार के हर शहर और गांव को बेहतर संपर्क देने के साथ सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ।

भाषा

रंजन प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments