नई दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन की बैठक भारत मंडपम में चल रही है. आज सुबह पीएम मोदी ने समिट का उद्घाटन करते हुए वैश्विक मुद्दों पर बात की साथ ही सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास पर जोर दिया. इस दौरान भारत की अध्यक्षता में ही G20 में अफ्रीकी यूनियन को शामिल करने का एलान किया गया.
वन अर्थ और वन फैमिली के तहत दो सत्रों में बैठकें हुईं.
G20 के सदस्य देश शनिवार को उन नीतियों का समर्थन करने पर सहमत हुए, जो व्यापार और निवेश को सभी के लिए वृद्धि और समृद्धि के इंजन के रूप में काम करने में सक्षम बनाएंगी.
G20 नयी दिल्ली घोषणापत्र (नयी दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन) के अनुसार, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के मूल में एक नियम-आधारित, गैर-भेदभावपूर्ण, निष्पक्ष, खुली, समावेशी, न्यायसंगत, टिकाऊ और पारदर्शी बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली बहुत जरूरी है.
नयी दिल्ली घोषणापत्र में कहा गया, “हम उन नीतियों का समर्थन करेंगे, जो व्यापार और निवेश को सभी के लिए वृद्धि और समृद्धि के इंजन के रूप में काम करने में सक्षम बनाएंगी.”
इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, जापान के पीएम फुमिओ किशिदा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज़, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों समेत कईं डेलिगेट्स भारत आए हुए है.
LIVE UPDATES:
9:08 PM: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में रात्रि भोज पर संवाद के दौरान यूके के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की. दोनों ने आपसी हित के मुद्दों और दोनों देशों के बीच दोस्ती को और बढ़ाने के लिए सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की.
G-20 in India: Union Finance Minister Union Finance Minister Nirmala Sitharaman exchanged pleasantries with UK PM Rishi Sunak, during Ratri Bhoj par Samvad at Bharat Mandapam in New Delhi. They both discussed the issues of mutual interest and areas of collaboration to further… pic.twitter.com/2iJNVWz3y7
— ANI (@ANI) September 9, 2023
8:36 PM: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित G20 रात्रिभोज के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे.
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित G-20 रात्रिभोज के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे। pic.twitter.com/6bn4bu7k04
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
8:15 PM: रात्रिभोज के लिए आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक, क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और जापान के PM की पत्नी भारतीय परिधान में पहुंचीं.
8:08 PM: दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज का मेनू.
भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज का मेनू।#G20India2023 pic.twitter.com/n8RLzKaovT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
7:18 PM: आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक, क्रिस्टालिना जॉर्जीवा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी 20 रात्रिभोज के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचीं.
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक, क्रिस्टालिना जॉर्जीवा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी 20 रात्रिभोज के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचीं। pic.twitter.com/ZMisvMx8BP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
7:03 PM: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू G20 रात्रिभोज की मेजबानी के लिए भारत मंडपम पहुंचीं.
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा जी20 रात्रिभोज के लिए भारत मंडपम पहुंचे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/u6DGukSA2y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
6:41 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय बैठक की.
#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi and Italian PM Giorgia Meloni hold a bilateral meeting on the sidelines of the G20 Summit in Delhi. pic.twitter.com/xorHab2ZiS
— ANI (@ANI) September 9, 2023
6:06 PM: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बोले, हम इस बैठक में आर्थिक परियोजना को लेकर की गई घोषणा और पहल के एकीकरण की आशा करते हैं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आर्थिक कॉरिडॉर की स्थापना के लिए इस संस्थापक कदम तक पहुंचने के लिए हमारे साथ काम किया.
#WATCH हम इस बैठक में आर्थिक परियोजना को लेकर की गई घोषणा और पहल के एकीकरण की आशा करते हैं। मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आर्थिक कॉरिडॉर की स्थापना के लिए इस संस्थापक कदम तक पहुंचने के लिए हमारे साथ काम किया: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन… pic.twitter.com/vxDltQIsA2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
6:01 PM: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले, यह बड़ा समझौता है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. वन अर्थ, वन फेमिली, वन फ्यूचर यही G20 शिखर सम्मेलन का फोकस है. और कई मायनों में यह इस साझेदारी का फोकस भी है जिसके बारे में हम आज बात कर रहे हैं. टिकाऊ, स्थिति-स्थापक बुनियादी ढांचे का निर्माण, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश और बेहतर भविष्य का निर्माण. आज मैं उन प्रमुख तरीकों पर प्रकाश डालना चाहता हूं जिनसे संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे साझेदार इसे वास्तविकता बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
#WATCH भारत में G-20 शिखर सम्मेलन | यह बड़ा समझौता है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर यही G-20 शिखर सम्मेलन का फोकस है। और कई मायनों में यह इस साझेदारी का फोकस भी है जिसके बारे में हम आज बात कर रहे हैं। टिकाऊ, स्थिति-स्थापक… pic.twitter.com/I7EA6wQkUP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
5:48 PM: भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर और वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाईडेन के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए बहुत खुशी हो रही है. आज हम सबने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है. आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा. ये पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा प्रदान करेगा.”
आज हम सबने एक महत्त्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है।
आने वाले समय में ये भारत-पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच economic integration का प्रभावी माध्यम होगा।
ये पूरे विश्व में connectivity और विकास को sustainable दिशा प्रदान करेगा।
– पीएम @narendramodi#G20India…
— BJP LIVE (@BJPLive) September 9, 2023
5:35 PM: पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी की उपस्थिति में ‘ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस’ का उद्घाटन किया.
#WATCH | G-20 in India: PM Narendra Modi launches 'Global Biofuels Alliance' in the presence of US President Joe Biden, President of Brazil Luiz Inacio, President of Argentina, Alberto Fernández and Prime Minister of Italy Giorgia Meloni. pic.twitter.com/fPpm77ONax
— ANI (@ANI) September 9, 2023
5:15 PM: कांत ने कहा, “रूस-यूक्रेन संकट पर भारत ने ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया के साथ बहुत निकटता से काम किया और यह उभरते बाज़ार थे जिन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”
उन्होंने कहा, भारत ने सभी उभरते बाज़ारों के साथ काम किया जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहां बहुत कठिन और निर्मम बातचीत जो कई दिनों तक लगातार चलती रही. अंत में पीएम के नेतृत्व के कारण मुद्दा सुलझ गया.
5:07 PM: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बोले, “लीडर्स ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की और माना कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए अधिक गंभीर खतरों में से एक है.”
प्रमुख उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कांत ने कहा, “हमने एक हरित विकास समझौता हासिल किया है…हर एक देश हरित विकास समझौते पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक साथ आया है, जिसमें वित्तपोषण है, जिसमें 2030 तक वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 43% तक बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो दोगुना हो गया है. 2025 तक वित्त को अनुकूलित करने का प्रावधान, जिसमें एक वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन शामिल है.”
5:05 PM: G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, “मुझे लगता है कि नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक यह है कि हमने महिला सशक्तीकरण और जेंडर पर व्यापक ध्यान देने के साथ महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर क्या हासिल किया है.”
उन्होंने कहा, समानता…जेंडर-समावेशी जलवायु कार्रवाई पर हमारा ध्यान है. महिलाओं की खाद्य सुरक्षा, पोषण और कल्याण पर पूरी तरह से जोर है और हमने महिलाओं के सशक्तिकरण पर एक नया कार्य समूह बनाया है, जिसे ब्राजील आगे बढ़ाएगा.”
#WATCH | G-20 in India: G-20 Sherpa Amitabh Kant says, "I think one of the biggest achievements of this New Delhi leaders' declaration is what we've achieved on women-led development, with a massive focus on women empowerment and gender equality… There's a huge focus on… pic.twitter.com/KJJNDNGXr9
— ANI (@ANI) September 9, 2023
4:54 PM: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) को जी20 वित्तीय समावेशन कार्य योजना (एफआईएपी) में भी एकीकृत किया गया है, जो 2024 और 2026 के बीच चलेगा, यह भारतीय अध्यक्षता की एक मजबूत विरासत है.”
#WATCH | G-20 in India: Digital Public Infrastructure (DPI) has also been integrated into the G20 Financial Inclusion Action Plan (FIAP) which will run between 2024 and 2026, that is a strong legacy of the Indian presidency….," says Union Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/UkxQIBk2Pu
— ANI (@ANI) September 9, 2023
4:48 PM: नेताओं द्वारा अपनाए गए घोषणापत्र को मजबूत टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित होने वाला बताते हुए जयशकंर ने कहा, घोषणापत्र एसडीजी पर प्रगति में तेज़ी लाने का प्रयास करता है और तदनुसार एक कार्य योजना लेकर आया है. यह एक स्थायी भविष्य के लिए हरित विकास समझौते की परिकल्पना करता है. सतत विकास के लिए जीवनशैली पर उच्च स्तरीय सिद्धांतों, हाइड्रोजन के स्वैच्छिक सिद्धांतों, टिकाऊ लचीली ब्लू इकॉनोमी के लिए चेन्नई सिद्धांतों और खाद्य सुरक्षा और पोषण पर डेक्कन सिद्धांतों का समर्थन करता है.”
4:45 PM: G20 के शेरपा अमिताभ कांत, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की संयुक्त प्रेसवार्ता में विदेश मंत्री ने कहा, दूसरे सत्र की शुरुआत में शिखर सम्मेलन ने जी20 नई दिल्ली नेताओं की घोषणा को अपनाया है.
सीतारमण ने कहा, “हमने भू-राजनीतिक तनाव के चुनौतीपूर्ण समय में अध्यक्षता ग्रहण की…आज मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि भारतीय जी-20 की अध्यक्षता ने बात को एक कदम आगे बढ़ाया है.”
4:30 PM: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा, मोदी ने इस जी20 शिखर सम्मेलन को वैश्विक दक्षिण, विकासशील देशों को शामिल करने के इर्द-गिर्द परिभाषित करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा, जी20 में एयू का शामिल होना यूएनएससी, बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों में सुधारों की दिशा में सकारात्मक कदम है.
प्रवक्ता विंसेंट मैग्वेन्या ने कहा, भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, भविष्य के जी20 शिखर सम्मेलन के लिए मानक तय किए हैं.
4:14 PM: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और उनकी बेटी साइमा वाजेद ने दिल्ली के भारत मंडपम में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से बातचीत की.
4:00 PM: शिखर सम्मेलन के पहले दिन के दूसरे सत्र वन फैमिली पर चर्चा की जा रही है.
3:48 PM: वहीं, जी20 के शेरपा अमिताभ कांत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी विकासात्मक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर 100% सर्वसम्मति के साथ ऐतिहासिक और पथप्रदर्शक #G20 घोषणापत्र. नए भू-राजनीतिक पैरा आज की दुनिया में ग्रह, लोगों, शांति और समृद्धि के लिए एक शक्तिशाली आह्वान हैं और ये आज की दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को प्रदर्शित करता है.’’
Historical & Path breaking #G20 Declaration with 100% consensus on all developmental and geo-political issues. The new geopolitical paras are a powerful call for Planet, People, Peace and Prosperity in todays world . Demonstrates PM @narendramodi leadership in today’s world.
— Amitabh Kant (@amitabhk87) September 9, 2023
3:41 PM: पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मुझे अच्छी खबर मिली है. हमारी टीम की कड़ी मेहनत के कारण नई दिल्ली G20 लीडर्स के शिखर सम्मेलन घोषणापत्र पर आम सहमति बन गई है. मेरा प्रस्ताव इस नेतृत्व घोषणा को अपनाने का है और मैं इसकी घोषणा करता हूं. इस अवसर पर, मैं अपने शेरपा, मंत्रियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और इसे संभव बनाया.’’
उन्होंने बताया, G20 परिणामों पर भारत के पदचिह्न – खाद्य सुरक्षा और पोषण पर डेक्कन उच्च-स्तरीय सिद्धांत, नीली/महासागरीय अर्थव्यवस्था के लिए चेन्नई उच्च-स्तरीय सिद्धांत, पर्यटन के लिए गोवा रोडमैप, भूमि बहाली के लिए गांधीनगर कार्यान्वयन रोडमैप, जयपुर सूचना तक एमएसएमई की पहुंच बढ़ाने के लिए कार्रवाई का आह्वान किया है.
पीएम ने बताया कि भारत की G20 अध्यक्षता G-20 के इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी रही है. 73 परिणाम (प्रयास की पंक्तियां) और 39 संलग्न दस्तावेज़ (राष्ट्रपति दस्तावेज़, कार्य समूह के परिणाम दस्तावेज़ शामिल नहीं). 112 परिणामों और प्रेसीडेंसी दस्तावेज़ों के साथ, हमने पिछले प्रेसीडेंसी की तुलना में मूल कार्य को दोगुने से भी अधिक कर दिया है. पिछली अध्यक्षताओं की तुलना में परिणामों और संलग्न दस्तावेज़ की संख्या 2x-5x. G20 की भारतीय अध्यक्षता सभी G20 प्रेसीडेंसियों में सबसे महत्वाकांक्षी और कार्य-उन्मुख रही है.
India’s G20 Presidency has been the most ambitious in history of G-20. 73 outcomes (lines of effort) and 39 annexed documents (presidency documents, not including Working Group outcome documents). With 112 outcomes and presidency documents, we have more than doubled the… pic.twitter.com/1d32f9Kkv7
— ANI (@ANI) September 9, 2023
3:30 PM: नई दिल्ली लीडर्स घोषणापत्र पर सभी की सहमति बनी.
3:21 PM: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के प्रवक्ता विंसेंट मैग्वेन्या ने कहा, “हम PM मोदी और भारत सरकार द्वारा G20 की अध्यक्षता के दौरान दिखाए गए नेतृत्व से काफी खुश हैं. PM मोदी ने इस शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ पर ध्यान केंद्रित किया और यह सुनिश्चित किया कि कई छोटे विकासशील देश जिन्हें अक्सर इन मंचों से बाहर रखा गया था, उन्हें शामिल किया जाए और उन्हें सुना जाए.”
3:05 PM: PM मोदी और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन से द्विपक्षीय बैठक की.
#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi and Japanese PM Fumio Kishida hold a bilateral meeting on the sidelines of the G20 Summit in Delhi. pic.twitter.com/FF8qDNwIKv
— ANI (@ANI) September 9, 2023
2:50 PM: दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने मिलाया हाथ.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन: दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने हाथ… pic.twitter.com/MbCPjR3KRF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
2:45 PM: झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन G20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी-20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/6b0xbuv8ND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
2:43 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूके के पीएम ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक जारी.
#WATCH | G-20 in India: Bilateral meeting between Prime Minister Narendra Modi and UK PM Rishi Sunak underway in Delhi #G20SummitDelhi pic.twitter.com/vG5gFj6wK1
— ANI (@ANI) September 9, 2023
2:39 PM: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम पहुंचे.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे। pic.twitter.com/91bLHoS3TQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
2:30 PM: G20 के पहले सत्र ‘वन अर्थ’ में यूरोपीय आयोग (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, “अकेले अगले 5 वर्षों में, यूरोपीय संघ हमारी ग्लोबल गेटवे योजना के माध्यम से विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रोजन में कम से कम 4 बिलियन यूरो का निवेश करेगा.”
G-20 in India | Statement by President of the European Commission (EU), Ursula von der Leyen at the first Session, ‘One Earth', of the G-20
"…In the next 5 years alone, the EU will invest at least 4 billion euros in renewable energy and hydrogen in developing economies through… pic.twitter.com/tLtlVp0zMl
— ANI (@ANI) September 9, 2023
2:25 PM: अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड बोलीं, “जैसा कि आपने संयुक्त बयान में देखा, भारत और अमेरिका बड़े पैमाने पर सहयोग कर रहे हैं. जिसमें क्रिटिकल एंड एमर्जिंग टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं. हमने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक वाहन ट्रांसिशन को लेकर कुछ ऐलान किया है.”
2:23 PM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे G20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी-20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/HE487J3PL6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
2:20 PM: G20 के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी बोले, प्रधानमंत्री ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ पर जोर देने के लिए कहा था और इसको G20 बैठकों की वजह से बल मिला. जितने भी गिफ्ट दिए गए उनको वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के माध्यम से दिए गए. जब दिल्ली में सम्मेनल हो रहा था तो हमने पूरे भारत की तस्वीर रखने का सोचा और हर प्रदेश को मौका दिया गया.
2:08 PM: स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो ने कहा, “जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए, सहयोग करने और मिलकर काम करने की हमारी संयुक्त क्षमता में बहुपक्षवाद और विश्वास का बहुत मजबूत आह्वान किया गया है. आज सुबह की चर्चा इसी पर केंद्रित था.”
#WATCH | G-20 in India | Spain’s Vice-President Nadia Calvino says "There has been a very strong call for multilateralism and confidence in our joint ability to cooperate and to work together to face global challenges such as climate change. The discussion this morning has been… pic.twitter.com/9gWY8W54W3
— ANI (@ANI) September 9, 2023
2:08 PM: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.
#WATCH | G-20 in India | French President Emmanuel Macron arrives in Delhi for the G-20 Summit. pic.twitter.com/yDNl6H83Pd
— ANI (@ANI) September 9, 2023
1:52 PM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार G20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का G20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण आया है तो उसी के सिलसिले में हम यहां आए हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जी 20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण आया है तो उसी के सिलसिले में हम यहां आए हैं: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली pic.twitter.com/GgwHeB7KIz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
1:20 PM: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन G20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.
1:12 PM: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने एक्स (ट्वीट) कर कहा, “हमें ख़ुशी है कि G20 ने अफ़्रीकी संघ को G20 के सदस्य के रूप में स्वीकार कर लिया है.”
भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने ट्वीट किया, "हमें ख़ुशी है कि G 20 ने अफ़्रीकी संघ को G 20 के सदस्य के रूप में स्वीकार कर लिया है…" pic.twitter.com/9HJjVAATSW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
12:17 PM: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बोले, पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार देश में G20 का माहौल बना है. मैं जी 20 के सभी नेताओं का अपने देश में हार्दिक स्वागत करता हूं.
12:10 PM: राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत शांति देवी मधुबनी पेंटिंग को दिल्ली में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन में प्रदर्शित कर रही हैं. उन्होंने अपनी पेंटिंग में ISRO द्वारा सफल मिशन चंद्रयान-3 को अपनी पेंटिंग में प्रदर्शित किया है.
उन्होंने कहा, हमारा पूरा परिवार मधुबनी पेंटिंग बनाता है. यह पेंटिंग पानी को छोड़ हर जगह बनाई जाती है. जैसे कागज, सूट, सारी आदि मैंने पहली बार चंद्रयान अखबार में देखा था और तभी मेरे मन मैं इसको बनाने का ख्याल आया.मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई है.
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत शांति देवी मधुबनी पेंटिंग को दिल्ली में हो रहे G 20 शिखर सम्मेलन में प्रदर्शित कर रही हैं। उन्होंने अपनी पेंटिंग में ISRO द्वारा सफल मिशन चंद्रयान-3 को अपनी पेंटिंग में प्रदर्शित किया है। pic.twitter.com/mjpuRQ4dZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
11:05 AM: G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बोले, कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के आभाव का आया है. युद्ध ने इसको और गहरा किया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास में आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं. यह हम सबका साथ चलने का समय है इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र हम सबके लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है. वैश्विव अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, उत्तर और दक्षिण में डिवाइड हो, पूर्व और पश्चिम की दूरी हो, भोजन, ईंधन और उर्वरक का प्रबंधन हो, आतंकवाद साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा या जल सुरक्षा, हमें भावी पीढ़ियों के लिए इसका ठोस समाधान ढूंढना होगा.
11:03 AM: G20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेन्द्र पाठक ने कहा, “जी 20 के लिए दिल्ली पुलिस महीनों से तैयारी कर रही थी, आज वह मुख्य दिन है. आज से जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है. दिल्ली पुलिस मुस्तैद है, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.”
#WATCH | G 20 in India | On Police arrangements during G 20 Summit, Special CP, Law & Order, Dependra Pathak says, "Delhi Police has been preparing for months and today is the D-day…Delhi Police is alert…From constable to seniormost officer, we all are on the ground…We are… pic.twitter.com/VaWdpasptu
— ANI (@ANI) September 9, 2023
10:53 AM: G20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, मैं आप सबकी सहमती से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले मैं अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष को G20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं.
#WATCH मैं आप सबकी सहमती से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले मैं अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष को G 20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं: G 20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/JfYaJcAS7M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
10:44 AM: G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, “जी 20 की कार्यवाही शुरू करने से पहले, मैं मोरक्को में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
#WATCH | G 20 in India | PM Modi at the G 20 Summit says "Before we start the proceedings of G20, I want to express my condolences over the loss of lives due to an earthquake in Morocco. We pray that all injured recover at the earliest. India is ready to offer all possible… pic.twitter.com/ZTqcg11cKI
— ANI (@ANI) September 9, 2023
10:26 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम पहुंचे.
#WATCH | G 20 in India: US President Joe Biden reaches Bharat Mandapam, the venue for G 20 Summit in Delhi's Pragati Maidan. pic.twitter.com/flyjEvBDMv
— ANI (@ANI) September 9, 2023
10:09 AM: यूनाइटेड किंगडम के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम पहुंचे.
#WATCH | G 20 in India: United Kingdom PM Rishi Sunak arrives at Bharat Mandapam, arrives at the venue for G 20 Summit in Delhi's Pragati Maidan. pic.twitter.com/EUVAtTTBIm
— ANI (@ANI) September 9, 2023
10:00 AM: G20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला बोले, यहां पर लगभग 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं. RBI के इनोवेशन हब में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का पहली बार प्रदर्शन हो रहा है, तो अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि जिनके बैंक अकाउंट भारत में नहीं होंगे उनके मोबाइल वॉलेट से पैसे डाल सकते हैं. इन 9 महीनों में भारत का अच्छी तरह प्रदर्शन हुआ है क्योंकि हम 200 से अधिक बैठक 60 स्थानों में कर चुके हैं.
यहां पर लगभग 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। RBI के इनोवेशन हब में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का पहली बार प्रदर्शन हो रहा है, तो अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि जिनके बैंक अकाउंट भारत में नहीं होंगे उनके मोबाइल वॉलेट से पैसे डाल सकते हैं। इन 9 महीनों… pic.twitter.com/qWqr6QkSCG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
9:50 AM: भारत में G20 शिखर सम्मेलन के लिए नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे और नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे और नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे। pic.twitter.com/CsQkAeHEO9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
9:48 AM: संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन: संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे। pic.twitter.com/DLvVh5N1Cy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
9:38 AM: G20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे.
#WATCH | G 20 in India | G 20 Chief Coordinator Harsh Vardhan Shringla arrives at the exhibition centre at Bharat Mandapam, the venue for G 20 Summit in Delhi's Pragati Maidan. pic.twitter.com/aHkUc3HGK4
— ANI (@ANI) September 9, 2023
9:36 AM: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचीं.
#WATCH | G 20 in India: Bangladesh PM Sheikh Hasina arrives at Bharat Mandapam, the venue for G 20 Summit in Delhi's Pragati Maidan. pic.twitter.com/jG6wOIPhZ2
— ANI (@ANI) September 9, 2023
9:27 AM: UN महासचिव पहुंचे भारत मंडपम, पीएम ने किया गर्मजोशी से स्वागत.
#WATCH | G 20 in India: Leaders arrive at Bharat Mandapam, the venue for G 20 Summit in Delhi's Pragati Maidan. pic.twitter.com/qVsNxJ1Xh8
— ANI (@ANI) September 9, 2023
9:16 AM: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.
#WATCH | G 20 in India | Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud, the Crown Prince and Prime Minister of the Kingdom of Saudi Arabia arrives in Delhi for the G-20 Summit. pic.twitter.com/Qf80SgkIP0
— ANI (@ANI) September 9, 2023
8:59 AM: भारत में G 20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जयशंकर भी हैं मौजूद.
#WATCH | G 20 in India: Prime Minister Narendra Modi arrives at Bharat Mandapam in Pragati Maidan pic.twitter.com/HSINOgk8Vi
— ANI (@ANI) September 9, 2023
08:50 AM:सुरक्षा व्यवस्था के बहुत अच्छे इंतज़ाम किए गए हैं. बहुत सारी एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं. दिल्ली पुलिस की कई इकाई एकत्रित होकर काम कर रही हैं: जी 20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था पर सुमन नलवा, PRO, दिल्ली पुलिस
08:40 AM: जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर चाक चौबंद सुरक्षा में जुटी है दिल्ली पुलिस. तिलक ब्रिज, रायसीना रोड पर सुरक्षा जांच करती पुलिस.
#WATCH | G 20 in India: Police continue its security checks in the wake of the G20 Summit
(Visuals from Tilak Bridge) pic.twitter.com/q6uMa3riu6
— ANI (@ANI) September 9, 2023
08:15 AM: विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 9-11 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे और राजकीय यात्रा के लिए 11 सितंबर को तक भारत में रहेंगे.
08:05 AM: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.
#WATCH | G-20 in India: German Chancellor Olaf Scholz arrives in Delhi for the G-20 Summit. pic.twitter.com/Q2yopVPQEm
— ANI (@ANI) September 9, 2023
कई भाषाओं में किया जाएगा मेहमानों का स्वागत
प्रतिनिधियों और अन्य अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को यहां शिखर सम्मेलन स्थल पर प्रतिनिधिमंडल केंद्र में प्रवेश करने पर फ्रेंच में ‘बिएनवेन्यू’ से लेकर तुर्की में ‘होसगेल्डिनिज’ तक कई भाषाओं में स्वागत किया जाएगा.
‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के साथ हॉल नंबर 14 पर बनाए गए प्रतिनिधिमंडल कार्यालयों में सभी जी20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों की भाषाओं में स्वागत मुद्रित किया गया है.
मेहमानों के स्वागत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा, ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, मैं ‘एक पृथ्वी’, ‘एक परिवार’ और ‘एक भविष्य’ पर सत्र की अध्यक्षता करूंगा, जिसमें विश्व समुदाय के लिए प्रमुख चिंता के कई मुद्दों को शामिल किया जाएगा.इनमें मजबूत, टिकाऊ, समावेशी और संतुलित विकास को आगे बढ़ाना शामिल है.’’
मोदी ने कहा, ‘‘हम सतत भविष्य के लिए एसडीजी, हरित विकास समझौते की प्रगति में तेजी लाना चाहते हैं और 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थानों को मजबूत करना चाहते हैं. हम तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे जैसे भविष्य के क्षेत्रों को अत्यधिक प्राथमिकता देते हैं.हम लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने और विश्व शांति सुनिश्चित करने के लिए भी सामूहिक रूप से काम करेंगे.’’
वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत आने के बाद कहा, जी 20 समिट के लिए भारत पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं मोदी जी का बहुत सम्मान करता हूं. वह व्यक्तिगत तौर पर मेरे साथ बहुत दयालु हैं. हम ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार सौदे को पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं.
उन्होंने कहा, “G 20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता है. भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है. मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा.”
हिंदू धर्म से जुड़े एक सवाल पर सुनक ने कहा, “मुझे हिंदू होने पर गर्व है. और मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है. मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि मैं इस दौरान किसी मंदिर का दौरा कर सकूंगा.”
इससे पहले जी20 के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, “जब भारत ने बाली में जी20 की अध्यक्षता संभाली, तो हम दुनिया भर में धीमी वृद्धि और उत्पादकता के परिदृश्य के बीच में थे…भारत ने महसूस किया कि हमें अपनी अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की थीम के साथ शुरू करनी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “दुनिया एक परिवार है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का राष्ट्रपति पद समावेशी, निर्णायक, महत्वाकांक्षी और कार्य-उन्मुख होना चाहिए. हम अपनी अध्यक्षता के दौरान समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्य-उन्मुख और बहुत निर्णायक होने के उनके दृष्टिकोण पर खरे उतरे हैं.”
शनिवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ की चिंताओं, यूक्रेन संघर्ष के परिणामों, निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य और एक खंडित भूराजनीतिक परिदृश्य में समावेशी विकास को बढ़ावा देने जैसी कुछ जटिल वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मंथन होगा.
जी20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं.
समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है, वह शुक्रवार शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात कर चुके हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं की वार्ता में व्यापक मुद्दे शामिल रहे और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाती रहेगी.’’
यह भी पढ़ें: भारत की G20 अध्यक्षता को बाइडन ने सराहा, बोले- ‘शिखर सम्मेलन के नतीजे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे’