scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशभारत की G20 अध्यक्षता को बाइडन ने सराहा, बोले- ‘शिखर सम्मेलन के नतीजे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे’

भारत की G20 अध्यक्षता को बाइडन ने सराहा, बोले- ‘शिखर सम्मेलन के नतीजे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे’

बाइडन और मोदी ने जोर दिया कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेशन, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसर के साझा मूल्य हमारे देशों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं और ये मूल्य हमारे संबंधों को मजबूत करते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे और पीएम के आधिकारिक निवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर केंद्रित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा, चर्चा ‘बहुत सार्थक’ रही, भारत-अमेरिका के बीच आर्थिक मसलों और संबंधों को आगे बढ़ाने के विषयों पर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं की वार्ता में व्यापक मुद्दे शामिल रहे और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाती रहेगी.’’

यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाइडन के नई दिल्ली पहुंचने के तत्काल बाद हुई.

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘7, लोक कल्याण मार्ग पर जो बाइडन का स्वागत करके खुशी हुई. हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही. हम कई विषयों पर चर्चा करने में सक्षम हुए जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएंगे. हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी.’’

बैठक के बाद, व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और स्थायी साझेदारी की पुष्टि करते हुए आज पीएम मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन का भारत में स्वागत किया.

बैठक में अमेरिका की ओर से अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन, विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी मौजूद थे, जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे.

दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की जून 2023 की ऐतिहासिक वाशिंगटन यात्रा की अभूतपूर्व उपलब्धियों को लागू करने के लिए चल रही पर्याप्त प्रगति के लिए अपनी सराहना व्यक्त की.

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है. दोनों नेताओं ने स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार, उच्च-प्रौद्योगिकी, रक्षा जैसे क्षेत्रों पर बातचीत की है.

राष्ट्रपति बाइडन ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में चंद्रयान -3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के साथ-साथ भारत के पहले सौर मिशन, आदित्य-एल 1 के सफल प्रक्षेपण पर प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी.

व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, ‘‘बाइडन और मोदी ने 29 अगस्त 2023 को कांग्रेस की अधिसूचना प्रक्रिया के पूरा होने और भारत में GE F-414 जेट इंजन के निर्माण के लिए GE एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL) के बीच एक वाणिज्यिक समझौते के लिए बातचीत शुरू होने का स्वागत किया और सहयोगात्मक रूप से काम करने की सिफारिश की, इस अभूतपूर्व सह-उत्पादन और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण प्रस्ताव की प्रगति का शीघ्रता से समर्थन करने के लिए.’’

‘‘दोनों नेताओं ने अपनी सरकारों से भारत-अमेरिका संबंधों में बदलाव का काम जारी रखने का आह्वान किया. नेताओं ने इस बात पर फिर से जोर दिया कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेशन, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसर के साझा मूल्य हमारे देशों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं और ये मूल्य हमारे संबंधों को मजबूत करते हैं.’’

व्हाइट हाउस ने आगे कहा, ‘‘नेताओं ने अगस्त 2023 में अमेरिकी नौसेना और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा हस्ताक्षरित सबसे हालिया समझौते के साथ दूसरे मास्टर शिप मरम्मत समझौते के समापन अमेरिकी नौसेना की संपत्ति और अन्य विमान और जहाजों की तैनाती की सराहना की. दोनों पक्षों ने आगे के रखरखाव और मरम्मत के लिए एक केंद्र के रूप में भारत के उद्भव को आगे बढ़ाने की सिफारिश की.’’

इस दौरान भारत के विमान के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल क्षमताओं और सुविधाओं में और अधिक निवेश करने के लिए अमेरिकी उद्योग की प्रतिबद्धताओं का भी स्वागत किया गया.

राष्ट्रपति बाइडन ने भारत की जी20 अध्यक्षता की तारीफ की और कहा कि एक मंच के रूप में जी20 महत्वपूर्ण परिणाम दे रहा है. मोदी-बाइडन ने जी20 के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और विश्वास जताया कि शिखर सम्मेलन के नतीजे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे.

वहीं, पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने भारत-अमेरिका प्रमुख रक्षा साझेदारी को गहरा और विविधतापूर्ण बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

जो बाइडन ने अमेरिका से 31 ड्रोन खरीदने के लिए भारत के रक्षा मंत्रालय से अनुरोध पत्र जारी करने का स्वागत किया. पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने स्वतंत्र, खुले, समावेशी और लचीले इंडो-पैसिफिक के समर्थन में क्वाड के महत्व की पुष्टि की. पीएम मोदी 2024 में भारत की मेजबानी में होने वाले अगले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति बाइडेन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

बैठक से पहले पीएमओ ने एक्स पर तस्वीरें साझा कर लिखा था, इन चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल हैं और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे.

बैठक से पहले व्हाइट हाउस ने कहा है कि बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की अपनी यात्रा के दौरान रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.

बता दें कि बाइडन की पत्नी जिल बाइडन (72) सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाईं गई थीं. इसके बाद राष्ट्रपति बाइडन (80) की सोमवार तथा मंगलवार को कोरोना वायरस जांच की गयी, हालांकि वो संक्रमित नहीं पाए गए.

मोदी अगले दो दिनों में 15 द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि ये बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा का तथा विकास सहयोग को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेंगी.

मोदी शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी20 के सत्रों में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, रविवार को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे.


यह भी पढ़ें: वैश्विक नेताओं के बीच शिखर सम्मेलन ‘नशे की लत’ जैसा, G20 जैसी बैठकों से आखिर दुनिया कितनी बदली


 

share & View comments