scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशG20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, शिखर सम्मेलन की घोषणा ग्लोबल साउथ की आवाज़ को प्रतिबिंबित करेगी

G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, शिखर सम्मेलन की घोषणा ग्लोबल साउथ की आवाज़ को प्रतिबिंबित करेगी

नौ सितंबर से शुरू होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमिताभ कांत ने कहा कि हरित विकास, जलवायु कार्रवाई, जलवायु वित्त भी भारत की प्राथमिकताओं में रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने शुक्रवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के अंत में नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा ग्लोबल साउथ की आवाज़ को प्रतिबिंबित करेगी और कहा कि एसडीजी में तेजी लाना, सीखने के परिणामों में सुधार और पोषण भारत की अध्यक्षता के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं.

नौ सितंबर से शुरू होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमिताभ कांत ने कहा कि हरित विकास, जलवायु कार्रवाई, जलवायु वित्त भी भारत की प्राथमिकताओं में रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत का राष्ट्रपति समावेशी, निर्णायक, महत्वाकांक्षी और कार्य-उन्मुख होना चाहिए.

कांत ने कहा, “जब भारत ने बाली में जी20 की अध्यक्षता संभाली, तो हम दुनिया भर में धीमी वृद्धि और उत्पादकता के परिदृश्य के बीच में थे…भारत ने महसूस किया कि हमें अपनी अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की थीम के साथ शुरू करनी चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “दुनिया एक परिवार है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का राष्ट्रपति पद समावेशी, निर्णायक, महत्वाकांक्षी और कार्य-उन्मुख होना चाहिए. हम अपनी अध्यक्षता के दौरान समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्य-उन्मुख और बहुत निर्णायक होने के उनके दृष्टिकोण पर खरे उतरे हैं.”

कांत ने कहा कि 21वीं सदी की ज़रूरतों को देखते हुए बहुपक्षीय संस्थानों पर भी फोकस किया गया है.

अमिताभ कांत ने कहा, “हम चाहते थे कि दुनिया जलवायु कार्रवाई और जलवायु वित्त के संदर्भ में हरित विकास का नेतृत्व करे. इसके कई घटक थे जिन्हें हम चलाना चाहते थे और इसलिए, हरित विकास, जलवायु कार्रवाई, जलवायु वित्त हमारी तीसरी प्राथमिकता थी, क्योंकि एसडीजी और जलवायु कार्रवाई दोनों के लिए वित्त की आवश्यकता है, विशेष रूप से वैश्विक दक्षिण में विकासशील और उभरते बाजारों के लिए. यह महत्वपूर्ण था कि हम 21वीं सदी के बहुपक्षीय संस्थानों पर ध्यान केंद्रित करें.”

उन्होंने आगे कहा, “नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा जिसे आप शिखर सम्मेलन के बाद देखेंगे, आप इसे ग्लोबल साउथ और विकासशील देशों की आवाज़ के रूप में देखेंगे. दुनिया में किसी भी दस्तावेज़ में ग्लोबल साउथ और विकासशील देशों के लिए इतनी मजबूत आवाज़ नहीं होगी.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, अजय सेठ ने कहा कि भारत जी20 की अध्यक्षता का फोकस और दृष्टिकोण वैश्विक चर्चा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है जो लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं.

जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: G20 से पहले बाइडन-मोदी बैठक से क्या उम्मीद करें — जीई जेट इंजन सौदे या परमाणु ऊर्जा पर बातचीत


 

share & View comments