scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशविरोध-प्रदर्शन का मौलिक अधिकार छीन लिया गया : महबूबा मुफ्ती ने वांगचुक की हिरासत पर कहा

विरोध-प्रदर्शन का मौलिक अधिकार छीन लिया गया : महबूबा मुफ्ती ने वांगचुक की हिरासत पर कहा

Text Size:

श्रीनगर, एक अक्टूबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और लद्दाख के कई अन्य लोगों को हिरासत में लेने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि लोगों से विरोध करने का मौलिक अधिकार भी छीन लिया गया है।

लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे वांगचुक और करीब 120 अन्य लोगों को सोमवार रात सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।

महबूबा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी पहचान और संसाधनों पर हमले के खिलाफ विरोध करने का मौलिक अधिकार भी हमसे छीन लिया गया है। हम लद्दाख के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’’

कई विपक्षी दलों के नेताओं ने वांगचुक को हिरासत में लिए जाने की निंदा की है।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments