scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशबाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल और अन्य नुकसान के लिए पूरा मुआवजा दिया जाएगा: पंजाब के मंत्री

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल और अन्य नुकसान के लिए पूरा मुआवजा दिया जाएगा: पंजाब के मंत्री

Text Size:

चंडीगढ़, 21 अगस्त (भाषा) पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बुधवार को कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को फसल और अन्य नुकसान की पूरी भरपाई करेगी।

गोयल ने कहा कि फसल मुआवजे के लिए कपूरथला जिले की सुल्तानपुर और भोलाथ तहसीलों में विशेष गिरदावरी (नुकसान का आकलन) के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान नदियों के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं।

गोयल ने बुधवार को कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी के गांवों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और बांधों एवं नदियों में पानी की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की निगरानी के लिए आठ कैबिनेट मंत्रियों को कार्य सौंपा है और वे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

गोयल ने कहा कि ब्यास नदी से गाद निकालने के संबंध में मुख्य अभियंता (जल निकासी) से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है, जिस पर जल स्तर कम होने पर विचार-विमर्श के बाद अमल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का पूरा ध्यान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने, राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने और पशुओं की देखभाल पर है।

उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के लिए प्रभावित क्षेत्रों को सेक्टर में विभाजित किया गया है और अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

मंत्री ने संगरा के प्रभावित ग्रामीणों को नाव के जरिए सूखा राशन भी वितरित किया। प्रभावित परिवारों से बातचीत के दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

बाढ़ रोकथाम कार्यों के बारे में मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने बाढ़ रोकथाम उपायों पर 276 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

पिछले कुछ हफ्तों में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिससे नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है।

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके होशियारपुर जिले का टांडा, कपूरथला जिले का सुल्तानपुर लोधी और फिरोजपुर, फाजिल्का और तरनतारन जिलों के कुछ गांव हैं।

भाषा सुरभि गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments