लखनऊ, 22 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2024-25 के लिए रिकॉर्ड 2,475 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिससे पिछड़े वर्ग के करीब 30 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा। यह उत्तर प्रदेश में अब तक का सबसे अधिक छात्रवृत्ति वितरण है।
सरकार ने कहा कि उसने पिछड़े वर्गों के कल्याण को चुनावी वादे के तौर पर नहीं, बल्कि अपने विकास एजेंडे की आधारशिला के तौर पर माना है।
एक बयान के मुताबिक, ‘‘सरकार ने पिछड़े वर्ग के कल्याण को केवल चुनावी एजेंडा नहीं, बल्कि विकास की मुख्यधारा का मूल आधार बनाया है। बीते वर्षों में सरकार ने जिस दृढ़ संकल्प और समर्पण से इस वर्ग के लिए योजनाएं लागू की हैं, उसने यह साबित कर दिया है कि सरकार की सोच सिर्फ वादों तक सीमित नहीं, बल्कि परिणाम देने वाली है।’’
बयान के अनुसार, शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को अभूतपूर्व विस्तार दिया गया है।
वर्ष 2024-25 में इस योजना के तहत 2,475 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया, जिससे लगभग 30 लाख छात्र-छात्राओं को लाभ पहुंचा।
बयान में कहा गया है कि यह अब तक की सबसे बड़ी छात्रवृत्ति सहायता मानी जा रही है, जो दर्शाता है कि योगी सरकार पिछड़े समाज को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए कितनी गंभीर है। इस योजना के तहत पूर्वदशम छात्रों को पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रक्रिया के तहत 2,250 रुपये सालाना तथा दशमोत्तर छात्रों को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार 10,000 से 50,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति सीधे उनके खातों में दी जा रही है।
बयान के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई संदर्भों में यह कहते हैं कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी दक्षता आज के समय की जरूरत है। इसी सोच के साथ पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को व्यापक स्तर पर लागू किया गया।’’
वर्ष 2023-24 में इस योजना के अंतर्गत 22.52 रुपये करोड़ के बजट से 23,697 ओबीसी छात्रों को ‘ट्रिपल सी’ और ‘ओ-लेवल’ जैसे पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया गया। बीते वित्तीय वर्ष में 32.92 करोड़ रुपये से 29,769 प्रशिक्षार्थियों को लाभ मिला था।
बयान के अनुसार, यह प्रशिक्षण युवाओं को डिजिटल क्षेत्र में सक्षम बना रहा है और उन्हें निजी व सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं तथा आने वाले दिनों में योगी सरकार कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में नए और आधुनिक कोर्स को जोड़ने जा रही है, जिसमें एआई जैसे अन्य आधुनिक तकनीकों से ओबीसी युवाओं को लैस किया जा सके।
बयान के मुताबिक, यही नहीं दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पिछड़े वर्ग के छात्रों की सहायता के लिए योगी सरकार छात्रावास निर्माण और अनुरक्षण योजना के जरिये एक और उल्लेखनीय पहल की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 105 छात्रावासों के अनुरक्षण के लिए दो करोड़ रुपये का वित्तीय प्रबंधन किया गया है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पष्ट नीति और मजबूत इच्छाशक्ति के चलते आज उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग न केवल सम्मान से जी रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर बनकर समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
भाषा जफर
सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.