scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकश्मीर के कुछ हिस्सों में ताजा बर्फबारी

कश्मीर के कुछ हिस्सों में ताजा बर्फबारी

Text Size:

श्रीनगर, सात फरवरी (भाषा) कश्मीर के कुछ हिस्सों में सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई, जबकि श्रीनगर में बारिश होने रात के समय तापामन में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के अलावा घाटी के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई। गुलमर्ग, कुपवाड़ा और पहलगाम में मध्यम बर्फबारी हुई।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो दिन तक मौसम के आर्द्र रहने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार रात तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग रिज़ॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जहां एक दिन पहले तापामान शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

कश्मीर में 40 दिनों के ‘चिल्लई कलां’ का दौर 21 दिसंबर से शुरू हुआ था, जो 31 जनवरी को खत्म हो गया। अब 20 दिनों का ‘चिल्लई-खुर्द’ चल रहा है और फिर 10 दिनों का ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर शुरू होगा।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments