चेन्नई, 23 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु पुलिस ने शनिवार को कहा कि एक ताजा घोटाले में जालसाजों ने ‘पीएम किसान योजना’ नामक एक खतरनाक ऐप का इस्तेमाल किया और यूपीआई उपयोगकर्ताओं के पैसे चुरा लिये। पुलिस ने लोगों को वित्तीय लेनदेन के लिए केवल आधिकारिक ऐप और वेबसाइट के इस्तेमाल की सलाह दी।
फोनपे के माध्यम से अनधिकृत डेबिट की जांच में ‘पीएम किसान योजना’ नामक एक खतरनाक ऐप के उपयोग का पता चला और यह ऐप व्हाट्सऐप सहित कई चैनलों के माध्यम से वितरित किया गया तथा इसके जरिये उपयोगकर्ता के मोबाइल के एसएमएस और डिवाइस अनुमतियों पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया।
साइबर अपराध शाखा के राज्य मुख्यालय ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘धोखेबाज एसएमएस ट्रैफिक को रोकते हैं और इसका उपयोग यूपीआई ऐप में हेरफेर करने के लिए करते हैं। वे इंटरसेप्ट किए गए डेटा का उपयोग यूपीआई मंचों पर उपकरणों को पंजीकृत करने के लिए करते हैं, जिससे अनधिकृत लेनदेन सक्षम होता है। यह एक वेब फॉर्म के माध्यम से नाम, आधार नंबर, पैन और जन्मतिथि जैसे संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा भी एकत्र करता है।’’
भाषा
संतोष सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.