ठाणे, 12 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने कथित तौर पर 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक निवेश कंपनी के तीन प्रवर्तकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरोपी महिलाओं ने हनी बी सर्विसेज नाम से एक कंपनी बनाई थी और उच्च रिटर्न के वादे पर 90 लाख रुपये एकत्र किए थे।
अधिकारी ने कहा कि जब वे मूलधन और वादा किए गए रिटर्न का भुगतान करने में विफल रहे, तो कई निवेशकों ने पुलिस से संपर्क किया।
उन्होंने कहा कि आरोपी महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
भाषा जोहेब उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.