scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशदुमका की मयूराक्षी नदी में चार किशोर डूबे, सभी के शव बरामद: पुलिस

दुमका की मयूराक्षी नदी में चार किशोर डूबे, सभी के शव बरामद: पुलिस

Text Size:

दुमका, 29 अगस्त (भाषा) झारखंड के दुमका जिले में मयूराक्षी नदी में डूबने से चार किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बृहस्पतिवार को दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के बापूपुर तट के निकट हुई।

जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “16 . 17 साल के चार दोस्त दोपहर को मयूराक्षी नदी में नहाने गए थे। जब वे वापस नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी।”

उन्होंने कहा, “बृहस्पतिवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बापूपुर तट के पास नदी किनारे उनके कपड़े और मोबाइल फोन मिले।”

अनुभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विजय कुमार महतो ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं।’’

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

चारों किशोरों ने दुमका के सेंट जोसेफ स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की थी।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments